नई दिल्ली। चोर को पकड़ने के लिए पुलिसवाले कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं, ये तो हम सभी जानते हैं. कई बार तो बड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिसवालों को कई तरह के नाटक भी रचने पड़ते हैं. तब जाकर वो उस अपराधी को अपनी गिरफ्त में ले पाते हैं.
अब ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आईएएस अधिकारी ने धोखेबाजों को पकड़ने के लिए एक ड्रामा किया. आईएएस के बारे में जानने के बाद अब लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि ऐसा काम कर इस आईएएस अधिकारी ने लोगों का दिल जीत लिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर आईएएस जी सूर्या परवीन चंद की है. इसमें वो एक वो खाद खरीददते हुए दिख रहे हैं. फोटो को देखकर तो कोई भी ये नहीं कहेगा कि ये कोई आईएएस अधिकारी हो सकता है.
दरअसल, आईएएस परवीन चंद खाद की खरीददारी में हो रही धोखाधड़ी का पता लगने चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने किसान के रूप में दुकान पर जाकर खुद खाद खरीदी. इस दौरान उन्होंने देखा कि कई दुकानदार Diammonium Phosphate (DAP) और यूरिया एमआरपी से ज्यादा कीमत में बेच रहे थे. यहां तक कि वो खाद का कोई बिल भी नहीं देते. इससे भी हैरान कर देने वाली बात ये थी कि दुकानदारों ने खाद के कई कई गोदाम भर रखे थे
इसके बाद उन्होंने सभी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू करवाई।