रांची। बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान के लिए सीमित आकलन परीक्षा ली जायेगी.
राज्य में वर्तमान में लगभग 65 हजार पारा शिक्षक कार्यरत है. इनमें से 13 हजार शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हैं.
शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों को अलग से परीक्षा नहीं देनी हाेगी. पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षकों को सीधे वेतनमान दिया जायेगा.
- शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं देंगे, इसकी जगह ली जायेगी सीमित आकलन परीक्षा
- नियमावली में हो सकता है प्रावधान
- पारा शिक्षक 60 वर्ष तक नौकरी कर सकेंगे
- 5200 से 20 हजार का वेतनमान मिलेगा, प्रति वर्ष वेतनमान में तीन फीसदी की बढ़ोतरी
- सरकारी कर्मी के समान अवकाश
- परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग को 45% अंक लाना होगा
- सामान्य वर्ग को छोड़ अन्य वर्ग को 40 फीसदी अंक
- सीमित आकलन परीक्षा सौ अंकों की होगी