स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि वुहान की 1.2 करोड़ आबादी में से 1.1 करोड़ का कोविड टेस्ट किया जा चुका है. यानी, वहां की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी की कोरोना जांच हो चुकी है.
वुहान में 6 नए केस सामने आए हैं. साथ ही 15 ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें कोई लक्षण नहीं है. अब तक हुबेई प्रांत में 47 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 31 मामले लोकली ट्रांसमिटेड केस हैं. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, वुहान में 64 एसिम्टोमैटिक मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग के लिए अब तक 1.12 करोड़ से ज्यादा लोगों के सैम्पल जमा कर लिए गए हैं. हुबेई प्रांत के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन के डिप्टी डायरेक्टर ली यांग ने शिन्हुआ को बताया कि शहर में 4 अगस्त से मास टेस्टिंग शुरू की गई थी.
अब तक 1.08 करोड़ से ज्यादा लोगों के रिजल्ट भी आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी अभी भी सैम्पल की जांच करने में जुटे हुए हैं. शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार तक शहर के 157 रेसिडेंशियल कम्युनिटीज को बंद कर दिया गया है.