महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पुणे में एक तालाब में 20 हजार मछलियों के मरने से हड़कंप मच गया है. मामला पुणे जिले के इंदापुर का है. बताया जा रहा है कि जहरीली दवा डालने से 20 हजार मछलियों की मौत हो गई. किसान ने अपने चचेरे भाई के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की है.
पुलिस के मुताबिक, इंदापुर तालुका के पलसदेव गांव के शेलार पट्टा में संजय शेलार ने मछली पालन का कारोबार शुरू किया था, जिसके लिए 1 एकड़ में तालाब बनाकर उसमें रूपचंद प्रजाति के 30,000 मछली बीज छोड़े थे. मछलियों का वजन अब 500 से 700 ग्राम तक हो गया था.
मछलियां बेचने के लिए सौदा भी तय हुआ था, लेकिन तभी किसी अज्ञात लोगों ने तालाब में जहरीली दवा डाल दी, जिसकी वजह से तालाब की सभी मछलियों की मौत हो गई.
सुबह-सुबह संजय शेलार जब मछली को खाना डालने तालाब के पास गये, तब ये मामला सामने आया है. संजय शेलार ने बताया कि जहरीली दवा खाने से 20,000 से ज्यादा मछलियों की मौत हो गई है, इन मछलियों का बाजार में प्रति किलो 90 से ₹100 तक कीमत है, कुल मिलाकर 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
संजय शेलार ने इंदापुर पुलिस थाने में अपने ही चचेरे भाई सुरेश शेलार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. संजय शेलार की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक, चचेरे भाई सुरेश शेलार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, इसी जमीन विवाद में 6 अगस्त को इन दोनों में मामूली झगड़ा भी हुआ था