खूँटी। जिले के सैकड़ों किसान गेंदा फूल की खेती कर अपने आर्थिक उपार्जन कर जीवन संवारने का काम करेंगे। इसी उद्देश्य से सैकड़ों किसान खूंटी के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के गांवों में गेंदा फूल की खेती करने के दृष्टिकोण से आज काफी मात्रा में छोटे पौधे की खरीदारी की है।
प्रदान संस्था द्वारा कोलकाता से मंगा कर किसानों को खेती करने के दृष्टिकोण से गेंदा फूल की छोटे पौधे उपलब्ध कराए। किसान एक ही स्थान से छोटे-छोटे गेंदा फूल के पौधे ले जाकर गांव की बारी में लगाएंगे। जो आर्थिक दृष्टिकोण से उनके जीवन को मजबूत बनाने का काम करेगा। आज खूंटी के तोरपा रोड में अनेकों किसान 60 पैसे प्रति पौधे की दर से फूल के पौधे खरीदे।
प्रदान संस्था की प्रीति बोरा ने बताया कि एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर सोसायटी के तकनीकी सहयोग से 450 किसानों के बीच 7 लाख पौधों का वितरण किया गया। इसमें जिले के 4 प्रखंडों की कुल 100 गांव के लोगों ने आज पौधा लेकर गेंदा फूल के पौधारोपण करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले सत्र अगस्त को किसानों के बीच 4 लाख गेंदे फूल के छोटे पौधे 60 पैसे प्रति पौधे की दर से उपलब्ध कराया जाएगा।
किसानों ने बताया कि घरों के किनारे अथवा खाली पड़े टाँड़ में गेंदा फूल के पौधे लगाकर अनेक किसान आर्थिक उपार्जन कर चुके हैं। ऐसे भी जमीन खाली पड़ी रहेगी इसमें गेंदे के फूल जीवन को संवारने का काम करेंगे। अभी गेंदा फूल के पौधे लगाने से 2 माह के बाद से उसमें फूल आना शुरू हो जाएगा। जिसकी बिक्री दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ महापर्व में होगा।