खूँटी। नगर पंचायत क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार टांड़ के अंदर कचड़ों का अम्बार लगा हुआ है। इससे लोगों को बाजार में खरीदारी करने तो दूर लोग बाजार तक लगाने में दिक्कतें आ गयी है। इसकी शिकायत भी की गयी पर कोई सुनवाई नहीं।
एक तरफ स्वच्छ भारत के नाम पर केवल डींग मात्र रह गया है, तो दूसरी ओर ऐसे सार्वजनिक स्थान इसका पूरा पोल खोल दे रहा है। यहाँ बाजार लगाने वाले दुकानदारों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। जिससे बीमार होने का भी डर बना हुआ रहता है। उनका कहना है कि बाजार का तो मनमाना टैक्स ले रहे हैं लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। दुकानों से वसूली करने वाले अपने मन से ही मनामाना पैसा ले तो लेते हैं पर पेट की भूख मिटाने के लिए इस गंदगी में भी बैठने और व्यवसाय करने को मजबूर हैं।
बाजार टांड़ के दुकानदार रामा साहू ने बताया कि गंदगी के दुर्गन्ध से कोई भी ग्राहक अन्दर खरीदारी के लिए आने से कतराते हैं। जिससे दुकानदारी में काफी असर पड़ा है। मोटिया मजदूरों को भी दिक्कत होती है। दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि बाजार में कीड़ों के अम्बार और दुर्गन्ध से दुकान लगाना मुश्किल हो गया है।
नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार टांड़ की ऐसी परिस्थिति लोगों के स्वच्छता मिशन और स्वच्छ भारत के सपनों और भावना में कहीं न कहीं धोखा और झूठा करार दे रहा है।