कटकमसांडी (हजारीबाग)। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित कौशल प्रशिक्षण सह रोजगार व स्वरोजगार हेतु मोबलाइजेशन कैम्प में सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। स्वरोजगार के नाम पर निबंधन के दौरान महिलाओं की उमड़ती भीड़ से ने कुछ पल के लिए मानो कोरोना को भयभीत कर दिया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति ने कहा कि प्रखंड में संचालित संस्था जेएसएलपीएस रोजगार के नाम पर कोरोना महामारी बांटने का काम रही रही है। उन्होंने कहा कि सूबे की राजधानी रांची में फिलहाल सौ से अधिक कोरोना पोजिटिव मरीजों चिन्हित होने के बाद भी प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभागार में बगैर मास्क पहने सैकड़ों लोगों द्वारा रोजगार से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान कोविड गाइड लाइन की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई। बता दें कि मनरेगा योजना के तहत सौ दिन कार्य पूर्ण किए गए लाभुकों को दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सह रोजगार सृजन कार्यक्रम को लेकर रोजगार व स्वरोजगार देने के लिए आयोजित मोबलाइजेशन कैम्प में प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों युवक-युवतियों व महिलाओं को बुलाया गया था। अब कहा जा रहा है कि इस कैम्प के माध्यम से युवक युवतियों व महिलाओं को रोजगार मिलेगी की नहीं। मगर कैम्प में मौजूद लोगों को कोरोना महामारी की सौगात जरूर मिलने की संभावना है। बहरहाल, कैम्प में डीएम रमन कुमार, साइट सेवर्स से सुदीप्तो भट्टाचार्य, बीपीएम सचिन कुमार सिंह, जिला प्रबंधक विकास कुमार पांडेय, सीसी ओमप्रकाश कुमार आदि मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनभर लगे रहे।
जेएसएलपीएस के मोबलाइजेशन कैम्प में कोविड गाइड लाइन के आदेश की उड़ी धज्जियां
Previous Articleकटकमसांडी थाने में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
Next Article सीएचसी में बीएलटीएफ की बैठक का आयोजन