गिरिडीह। लोकसभा चुनाव 2019 में मिली भारी पराजय के बाद अपनी पार्टी की साख बचाने के जदोजहद में जुटे झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मंराड़ी यूपीए गठबंधन से अलग झारखंड की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड रहे हैं। यूपीए गठबंधन की सियासत को पीछे छोड़ चुके मरांडी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि लोकल कमेटियों की अनुशंसा पर ही टिकट का वितरण होगा । उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया कि अन्य दलों में टिकट से वंचित लोगों को पार्टी टिकट देगी। जबतक लोकल कमेटियों की ओर से सर्वसम्मत प्रस्ताव नहीं दिये जायेंगे। तबतक किसी भी स्थिति में आनन-फानन में टिकट दिये जाने पर विचार नहीं किये जायेंगे ।
मरांडी ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी में रहकर वर्षों से अपने क्षेत्रों में जनता के काम किये हैं । वैसे लोगों को पार्टी टिकट वितरण में प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि बुधवार तक राज्य भर के केडरों से लोकल स्तर पर रायसुमारी का कार्यक्रम रांची में चल रहा है, जिसमें भावी प्रत्याशियों के नाम पर पार्टी अंतिम मुहर लगाने के कार्य में जुटी है। झारखंड की चौथी विधानसभा के गठन में किंगमेकर बनने की कवायद में जुटे मरांडी ने कहा कि उन्होंनें हमेशा राज्य की जनता हित में काम किया है।