रांची। झारखंड में शुक्रवार को भी मानसून सक्रिया रहने के आसार हैं. इसका असर राज्य भर में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार एक से दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है.
वहीं, बिहार में अगले चार दिन 23 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं.
दरअसल झारखंड से सटे दक्षिणी बिहार में एक विशेष चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश होने के आसार हैं.