बरकट्ठा। बरकट्ठा कांग्रेस पार्टी की ओर से पर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की 77 वीं जयंती पर कपका पंचायत के कपका गांव के हरिजन टोला में सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई ।इस कार्यक्रम की अधयक्षता करते हुए श्री प्रदीप कुमार मंडल ने बरकट्ठा के वासियों को पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के कार्यों के बारे मै अवगत कराया ।जिसमें बताया कि स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिला को 33% रिजर्वेसन दिलाने का काम उन्हने किया और मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलाया। आज जिस डिजिटल इंडिया के चर्चा है उसकी संकल्पना राजीव गांधी अपने जमाने में कर चुके थे ।युवा सोच रखने वाले राजीव गांधी को 21 वी सदी के भारत का निर्माता भी कहा जाता ह ।राजीव गांधी पंचायती राज के लिए उन्होंने विशेष प्रयास किए और भारत के सातवें प्रधान मंत्री थे । मौके पे मौजूद रहें कोंग्रेस के नेता संतोष कुमार देव , प्रखंड पंचायती राज अधयक्ष समदुदिन्न अंसारी , भुनेश्वर रविदास , निर्मल रविदास , परमेश्वर रविदास ,मनोज रविदास , चमेली देवी , कलवा देवी , सरो देवी ,रिंकू देवी , गुड़िया देवी ,मंजू देवी ,इत्यादि इस मौके पर मौजूद थे ।और इस खुशी के मौके पर अधयक्ष महोदय के द्वारा मिट्ठाई बाटी गई ।