रांची। सरकार के द्वारा 24 अगस्त की कैबिनेट बैठक में पारा शिक्षकों की नियमवाली की बात ना किए जानें की वजह सामने आई है।
दरअसल, ड्राफ्टिंग कमिटी की तरफ से अभी तक नियमावली फाइनल नहीं की जा सकी है, जिसके कारण कल की कैबिनेट बैठक में इसके बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। बता दें कि राज्य के 65000 पारा शिक्षकों की नजर कल भी बैठक पर थी लेकिन इसमें भी पारा शिक्षकों को निराशा हाथ लगी।
लेकिन आज शिक्षा मंत्री ने ड्राफ्टिंग कमिटी को सख्त निर्देश दीये हैं कि कल यानि 26 अगस्त तक नियमावली को फाइनल कर सौंपा जाए।
शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अगर कल तक नियमावली नहीं सौंपा जाएगा तो बर्खास्त करने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक ड्राफ्टिंग फाइनल होने के बाद पारा शिक्षक प्रतिनिधि मण्डल के साथ बैठक होकर नियमावली पर चर्चा होगी और उसके बाद सरकार की बैठक के बाद इसे पास किया जाएगा।