रांची। रांची के कांके रोड स्थित प्रेम संस मोटर्स में रविवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से वहाँ अफरा-तफरी मच गई । कार शोरूम के ठीक बगल में पेट्रोल पंप था। आग अधिक फैलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि पेट्रोलपंप की महिलाकर्मियों की सूझबूझ से हादसा टल गया। महिलाओं ने 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया।
कार शोरूम में आग लगी थी, उसके ठीक बगल में भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप है। जैसे ही शोरूम से पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने धुआं निकलता देखा वे सक्रिय हो गए। उन्होंने समझदारी से काम लेते हुए सबसे पहले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल लेने आने वाले वाहनों की आवाजाही रोक दी। पेट्रोल पंप पर फायर सेफ्टी के सभी यंत्र मौजूद थे। दो महिलाकर्मियों ने तुरंत फायर सेफ्टी यंत्र अपने हाथ में लिया और दौड़कर कार शोरूम पहुंचीं और मात्र 20 मिनट में ही आग को बुझा दिया। थोड़ी देर बाद अग्निशमन विभाग के तीन वाहन पहुंचे, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। अग्निशमन दस्ते के अधिकारियों ने बताया कि कार शोरूम के अंदर फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट करने की वजह से आग लगी थी। इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।