नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ से एक ट्रक मालिक से कथित तौर पर 5,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक सहायक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को सीबीआई के मुताबिक, पुलिसकर्मी ने मार्च 2021 में मवेशियों से लदे ट्रक को जब्त किया था और चार्जशीट दाखिल नहीं करने पर 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. हालांकि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
बाद में ट्रक मालिक ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। बाद में कठुआ में पुलिसकर्मी के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई।