खूँटी। जिले के कर्रा प्रखण्ड अन्तर्गत देशवाली और डुमारी गाँव में गांव के बच्चे बच्चियों के साथ बड़े और बुजुर्गो को पढ़ने तथा मनोरंजन करने के लिए ग्रामीण लाइब्रेरी खोला गया। ताकि लोग इधर उधर न भटकते हुए पुस्तकों के लेख से मनोरंजन कर सकें। पुस्तकालय में मनोरंजक कहानी, इतिहास, हास्य और पंचतंत्र की कहानियों की पुस्तकों को देखकर ग्रामीणों में उत्साह है। इससे ग्रामीण काफी खुश थे। गाँव वालों ने ही भवन की व्यवस्था की जहाँ लोग आकर पठन पाठन कर सकें। इन पुस्तकालयों को खोलने में आर्ट्स ऑफ लिविंग नामक संस्था ने मदद की है। पहले लोग इधर उधर भटकते थे। और अयोग्य बातों में उलझे रहते थे। इन पुस्तकालयों के शुरु हो जाने से लोगों को ज्ञानवर्धक जानकारी मिलेगी।
इस दौरान सहिया दीदी कुंती इंदवार, सेविका परणव इंदवार, गोपाल कु साहू, रुपेश कुमार, सनिका उरांव, सुकरा उरांव, लक्ष्मन सिंह, जमुना कुमारी समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।