नई दिल्ली। अगर आप लंबे समय से कोई व्यापार शुरू करने का मन बना रहे हैं. नौकरी कभी भी जा सकती है, घर का खर्च कैसे चलेगा. कोरोना संक्रमण ने इस तरह की चिंताएं बढ़ा दी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको हर महीने कम से कम 60 हजार रुपये कमाने का शानदार मौका दे रहा है. इसमें आपको ज्यादा निवेश नहीं करना है, ना ही आपका कोई वक्त खर्च होगा और ना ही पैसा डूबने का कोई रिस्क है.
कैसे कमाई कर सकते हैं
आप यह कमाई SBI की ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के माध्यम से कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बस 50-80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. इस बात का ध्यान रखना होगा कि इसके 100 फूट के दायरे में कोई एटीएम ना हो. आपके पास 24 घंटे पावर सप्लाई की सुविधा हो. ATM ऐसी जगह हो जहां हर दिन 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता हो. ATM की जगह में छत होना चाहिए जो कि मजबूत सीमेंटेंड होना चाहिए.
कौन – कौन से कागजात हैं जरूरी
अगर आपके पास ये सारी सुविधाएं हैं और आपको लगता है कि आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो जान लीजिए किन – किन कागजात की जरूरत होगी.
- इसके लिए आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर कार्ड होना चाहिए. एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड या बिजली का बिल होना चाहिए.
- बैंक का पास. बैंक अकाउंट और पासबुक भी जरूरी है.
- फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर दना होगा.
- GST नंबर की भी जरूरत होती है.
कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन
इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अप्लाई कर सकते हैं. यहां इनके कुछ नियम हैं, कुछ शर्तों के साथ आपको कुछ पैसे भी जमा करने होंगे जिसके बाद आपको यह सुविधा मिल सकती है.