खूँटी। जिले के तोरपा थाना क्षेत्र की दो नाबालिग बच्चियों को खूंटी और तुपुदाना पुलिस ने रेस्क्यू कर किया बरामद। साथ ही, मानव तस्कर को किया गया गिरफ्तार। रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र का बिरसा मुंडा ले जा रहा था दिल्ली ।
दोनों नाबालिगों सहित तीनों को सतरंगी बाजार के पास से किया पुलिस ने तुपुदाना पुलिस के सहयोग से किया है बरामद। मानव तस्कर को रेस्क्यू कर गिरफ्तार करने के साथ ही बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर लिया। खूँटी पुलिस ने बच्चियों को सुरक्षित मेडिकल जांच के लिए रखा है।
यह मामला बच्चियों की अभिभावकों के द्वारा मंगलवार को महिला थाना में केस करने के बाद हलचल में आई थी खूंटी पुलिस।
खूँटी जिले की दो नाबालिग मासूम बच्चियों को बिकने से बचा लिया खूंटी और रांची पुलिस की टीम। मामला खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड क्षेत्र का है जहाँ की दो बच्चियों को बिरसा मुंडा नामक मानव तस्कर बहला फुसला कर दिल्ली ले जा रहा था। लेकिन इसकी सूचना खूँटी पुलिस को मिल गई। और सूचना पर कार्रवाई करते हुए AHTU की टीम ने राँची के तुपुदाना पुलिस के सहयोग से दोनों बच्चियों को सतरंजी बाजार के पास से बरामद कर आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियों के माता पिता ने खूँटी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को लिखित सूचना देकर बताया कि घर में उसकी बेटियाँ नहीं है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चियों को मुक्त करा लिया। अभी वर्तमान में दोनों बच्चियों को पुलिस ने मेडिकल कराकर सहयोग विलेज भेज दिया है। महिला थाना प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि परिजनों के लिखित शिकायत पर कार्रवाई की गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि वे राशन खरीदने जन वितरण प्रणाली दूकान गई थी लौटने पर दोनों बच्चियों को घर में नहीं पाई। और फिर परेशान माता पिता ने मंगलवार शाम थाने को इसकी जानकारी दी। उसके बाद महिला थाना प्रभारी अजय शर्मा, महिला आरक्षी सुशीला केरकेट्टा के नेतृत्व में दल बल के साथ रांची खूंटी मार्ग पर चलने वाली सभी बसों की जाँच अभियान शुरू किया। और अभियान के दौरान राँची के तुपुदाना थाना के महिला पुलिस निरीक्षक संध्या तोपनो के सहयोग से सफलता मिल सकी और आज दोनों नाबालिग सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।
बताया जाता है कि बिरसा मुंडा राँची के लापुंग थाना क्षेत्र के डिम्बा गांव का निवासी है और कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था। इसी दौरान बिरसा मुण्डा नाबालिग के घर पहुँचा जहाँ वो दोनों बहनें अकेली थी जिसका फायदा उठाकर तस्कर बिरसा मुंडा बहला फुसला कर उसे अपने साथ दिल्ली ले जा रहा था। बिरसा मुंडा ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि खूंटी से रांची और रांची से बनारस होते हुए दिल्ली ले जाना था। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।