खूँटी। समाहरणालय के उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त शशि रंजन ने समाज कल्याण विभाग एवं जे.एस. एल.पी.एस की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं/धात्री महिलाओं एवं नवजात बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार की जानकारी ली तथा पोषाहार को सुनियोजित तरीके से वितरण करने हेतु आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की प्रगति की समीक्षा की। और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त लाभुकों की जानकारी ली गई। साथ ही, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों की संख्या को शत-प्रतिशत कवर करने का निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सेविका/सहायिका व अन्य कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए तोरपा प्रखण्ड में जारी महाअभियान में सक्रिय कार्य करने के निर्देश दिए। प्रत्येक घरो में लाल, पीले व हरे स्टीकर लगाकर सर्वे करने के क्रम में ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया कि सभी प्रखण्डों में एमटीसी केंद्रों में जितने भी बिस्तर है सभी बेस्तरों पर बच्चे की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कोई भी बेड खाली नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कुपोषित बच्चों को पूरी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराया जाना चाहिए।
साथ ही सभी प्रखंडों में पोषण अभियान के सफल संचालन एवं विभिन्न गतिविधियों के आयोजन हेतु सभी सी.डी.पी.ओ को निर्देश दिए। जे.एस. एल.पी.एस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पोषण अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।