रांची। पारा शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आज मीडिया को पारा शिक्षकों और नियमावली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
आपको बता दे कि विधानसभा सत्र के बाद शिक्षा मंत्री से पारा शिक्षकों के नियमावली के बारे में पूछे जानें पर उन्होंने मीडिया को बताया की सदन के कारण पारा शिक्षकों की नियमावली पर थोड़ा रोक लगा गया था। अब वह मॉनसून सत्र खत्म होते ही पारा शिक्षकों की नियमावली पर पूरा ध्यान देने वाले हैं।
जगरनाथ महतो ने कहा कि अब हमारी पूरी टीम पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और नियमावली पर पूरा जोर देने जा रही है। सरकार झारखंड के 65000 पारा शिक्षकों के लिए चिंतित है। उन्होंने कहा कि मेरे और मेरी सरकार के द्वारा जो वादा पारा शिक्षक संघ और पारा शिक्षकों को किया गया है उसे हम जल्द पूरा करने वाले है।
वहीं अनुमान लगाए जा रहे है कि शिक्षा मंत्री अब जल्द ही पारा शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल को बुला कर नियमावली का प्रारूप सौंप सकते हैं।