खूँटी। झारखण्ड विधानसभा का घेराव प्रदर्शन में भाजपाइयों पर लाठी चार्ज के विरोध में खूँटी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज काला फीता बांधकर सरकार के रवैये का विरोध जताया। जिसमें पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई करने को लेकर सरकार की तुच्छ मानसिकता कहा। विरोध के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने बाँह में काला फीता लगाकर झारखण्ड सरकार को जनविरोधी करार दिया।
जिले के सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि निरिह जनता के उपर लाठी चार्ज करके हेमंत सरकार ने तुच्छ मानसिकता का परिचय दिया है। इस दौरान पद्मभूषण कड़िया मुण्डा ने भी काला फीता बांधकर सरकार के रवैये का विरोध दर्शाया। साथ ही जिले के भाजपा के अनेक लोगों ने शांतिपूर्वक काला फीता बांधकर सरकार के मनोदशा पर आक्रोश और दुख व्यक्त किया।
हेमंत सरकार के बर्बरता पूर्ण रवैया को लेकर जैन समर्थक ने दुख व्यक्त किया। एक महिला जेएमएम समर्थक ने सरकार के आदेश पर पुलिस द्वारा किए गए इस बर्बरता पूर्ण रवैया को लेकर अपने बाहर काला फीता बांधी। इसरो का विरोध किया। उसने कहा कि मैं जेएमएम का पूरा समर्थन करती रही हूँ। पर, सरकार ने ऐसा कुकृत्य करके बहुत ही घिनौना कार्य किया है।
इसी क्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय साहू, मदनमोहन गुप्ता, रौशन लाल शर्मा, विश्वजीत देवघरिया, परमेश्वर साहू, मुनिनाथ मिश्रा, मदनमोहन गुप्ता, मुनि महादेव, संजीव चौरसिया, आदि उपस्थित थे।