पाकुड़। मुफसिल पुलिस ने गुरुवार की देर शाम में तिलभीटा गांव में छापामारी कर कोयले के अवैध कारोबार का उद्भेदन किया है। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के तिलभीटा गांव की राशन डीलर चंपा दासी राशन वितरण के साथ ही बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार भी करती है।
सूचना मिलते ही सदल बल छापामारी किया तो पाया कि चंपा के राशन दुकान के गोदाम में अनाज के बजाय तकरीबन 20 टन अवैध कोयला जमा कर रखा है। उन्होंने बताया कि मौके पर अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन ( जे एच 16 बी/ 8356) और एक बाइक ( जे एच 16बी/ 3936) पाया गया। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। साथ ही अवैध कोयला भंडारित गोदाम को सील कर दिया गया है। साथ ही बताया कि छापामारी की भनक लगते ही राशन डीलर चंपा दासी तथा उसका सहयोगी सह वाहन मालिक सुशांत रविदास व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। चंपा दासी व सुशांत रविदास दास आदि के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।