खूँटी। जिले के न्यायालय में कल जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूँटी की अगुवाई में राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत खूँटी में भी लगाया जाएगा। इस लोक अदालत में सभी तरह के सुलह योग्य मामले का निपटारा किया जाएगा। स्वदेश टुडे से बात करने के क्रम में इस लोक अदालत लगाए जाने के बिन्दु पर चर्चा करते हुए डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश ने बताया कि लगभग 5000 केश हैं। और साथ ही बाहर के प्रीलिटिगेशन केस भी हैं। जिस पर निष्पादन करने के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिजली, बैंक ऋण, आपसी विवाद, घरेलू विवाद, वन विभाग, माप तौल, चेक बाउंस, वाहन दुर्घटना, इंस्युरेंस, आदि अन्य मामलों पर सुलहनीय कार्य इस लोक अदालत के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल के सुलह योग्य केस के निपटारा करने में किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा। सभी केस निःशुल्क निपटारा किया जाएगा। ये बातें डालसा सचिव निताशा बारला और अवनिश भारद्वाज की उपस्थिति में मा न्यायाधीश ने बतलायी।