भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है तथा इससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पुरी में सितंबर माह में बारिश का 87 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। इसी तरह भुवनेश्वर में 63 साल का रिकॉर्ड टूटा है। भारी बारिश के कारण कुछ जिलों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए गया है।
भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पुरी में गत 24 घंटों में 341 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। 20 सितंबर 1934 को पुरी शहर में 210.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी जो इस बार टूट गया है।
इसी तरह भुवनेश्वर शहर में पिछले 24 घंटों में हुए बारिश ने 63 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 5 सितंबर 1958 को भुवनेश्वर में 173 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इस बार गत 24 घंटों में 195 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। भुवनेश्वर शहर के अनेक इलाकों में जलभराव की समस्या देखी जा रही है। इस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।