रांची। राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव के बयान के खिलाफ राज्य के शिक्षक 14 सितंबर को राज्यव्यापी काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे ने सोमवार को कहा कि सरकारी स्कूलों के प्रति मंत्री के गैर जिम्मेदाराना और एकपक्षीय बयान के विरोध में प्रदेश के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षक 14 सितंबर को काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को निजी शिक्षकों के सम्मान समारोह में मंत्री ने कहा था कि जब वे एसपी थे तो एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान पता चला कि हेड मास्टर आते ही नहीं है। कर्मचारियों से पूछा तो उन्हें बताया गया कि शिक्षक ठेकेदारी करते हैं। जब उन्होंने डीसी से छानबीन कराई तो बात सच साबित हुई। राज्य के अधिकतर सरकारी शिक्षकों में शिक्षा की गुणवत्ता पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं लेकिन जो हकीकत है वह किसी से छुपा भी नहीं है। यदि प्राइवेट स्कूल नहीं होते तो आज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में देश और झारखंड काफी पिछड़ गया होता। वहीं दूसरी ओर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने भी मंत्री के बयान की निंदा की है।