खूँटी। नगर पंचायत के बिरसा महाविद्यालय के स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन का 11वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आज जेपीएससी के चेयरमेन सह बीसीसीआई पूर्व संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी खूँटी पहुँचकर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। भरी बारीश में क्रिकेट खिलाड़ियों के संग खूँटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसबी सिंह, सचिव अवधेश कश्यप, कोषाध्यक्ष सुनील मिश्रा, अजीत जायसवाल, सतीश शर्मा आदि की अगुवाई में पुष्पगुच्छ देकर अमिताभ चौधरी को सम्मानित किया गया।
खूँटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 11 वर्ष पूरा होने पर इस कार्यक्रम में जेपीएससी चेयरमैन ने केक काटा और खुशियाँ मनाई। साथ ही, खूँटी के जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा क्रिकेट खेल जगत में खूँटी में अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र अमिताभ चौधरी के हाथों दिलाकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में अमिताभ चौधरी ने कहा कि अगर खिलाड़ियों में प्रतिभा है तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। खूँटी में खिलाड़ियों और क्रिकेट को आगे बढ़ाने वाले लोगों की भूरी भूरी प्रशंसा की। और कहा झारखंड के कई अन्य जिलों से खूँटी आगे है जहाँ से खिलाड़ी निकलते हैं। लेकिन खूँटी में क्रिकेट को खेल को बढ़ावा देने के नाम पर मंच से अमिताभ चौधरी ने ऐसी कुछ नहीं कहा। जिस भूमि से खेल की दुनिया से कई दिग्गज उभर चुके हैं। कार्यक्रम में अध्यक्ष एसबी सिंह, सचिव अवधेश कश्यप, कोषाध्यक्ष सुनील मिश्रा आदि ने भी सम्बोधित किये। कार्यक्रम का संचालन अजीत जायसवाल और धन्यवाद ज्ञापन सतीश शर्मा ने किया।
इस दौरान भरी बारिश में सुविधाविहिन स्टेडियम का भी अवलोकन किया। जो करोड़ों की लागत से बनाया गया है। लेकिन अभी तक स्टेडियम बनने के बाद एक बार ही अन्तर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ है। लेकिन उस मैदान में वैसा कोई बड़ा मैच नहीं खेला जा सका है। जो अन्य जिलों की अपेक्षा खूँटी में स्टेडियम निर्माण पर लागत कहीं कम नहीं होगा।