पेटरवार। पेटरवार थाना इलाके के हड़मिया गांव में एक माह की बच्ची की मौत होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रभारी शिक्षक सह पारा शिक्षक विवेकानंद यादव को ठहराते हुए स्कूल परिसर को घेर लिया।
इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि हड़मिता गांव निवासी काली गोसाई प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने घर को तोड़कर नए आवास का निर्माण कार्य कर रहा था। घर टूट जाने के कारण गोसाई के पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं था। इस वजह से ग्रामीणों एवं पंसस कौशर हासमी ने महीनों से बंद पड़े स्कूल में काली को एक कमरे दिया जाने की मांग स्कूल की प्रबंध समिति एवं प्रभारी शिक्षक से की थी, लेकिन प्रभारी शिक्षक ने कमरा देने से इन्कार कर दिया। मजबूरन गोसाई स्कूल परिसर में ही तंबू गाड़कर रहने लगा, जहां उसकी एक माह की नातिन की मौत लगातार तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के दौरान हो गई।
ग्रामीणों ने बच्ची की मौत का जिम्मेदार प्रभारी शिक्षक विवेकानंद यादव को ठहराते हुए उन्हें यहां से हटाने की मांग की। घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया पहुंचे एवं तत्काल पीड़ित परिवार को सामुदायिक भवन में ठहराने की व्यवस्था कराने के साथ प्रभारी शिक्षक की शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।