रांची/गोड्डा। गोड्डा पुलिस ने गोड्डा-मेहरमा राष्ट्रीय उच्च पथ के डोय पुल से पास से एक फार्चुनर से 90 किलो गांजा बरामद किया है।
एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात बड़ी कामयाबी मिली है] जहां गोड्डा-मेहरमा राष्ट्रीय उच्च पथ के डोय पुल से पास से एक फार्च्युनर गाड़ी से 90 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 25 लाख बतायी गयी है।
एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा के गजपति जिला जहां का गांजा काफी कीमती माना जाता है, फार्चुनर वाहन से तस्करी कर बिहार व साहेबगंज की ओर ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम बनायी गयी। इसके बाद मेहरमा थाना क्षेत्र में पुलिस को कामयाबी मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई में वाहन सवार दो लोग फरार हो गए जो उड़ीसा के ही थे। जबकि वाहन पर उत्तर प्रदेश का नंबर है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस को बैंको के आठ एटीएम व कुछ आईडी प्रूफ भी मिले है, जिनकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसका रिसीवर कौन है। यह बड़ा रैकेट है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों में छापेमारी की जा रही है।