मेदिनीनगर। मनातू थाना में कार्यरत सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राजीव नयन सिंह को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले में जांच शुरू की गयी है।
उल्लेखनीय है कि एएसआई राजीव नयन सिंह मनातू थाना से सटे बैजनाथ होटल में चक पंचायत क्षेत्र की एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए थे। मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और व्यवसायियों में भारी आक्रोश था। मंगलवार को मेदिनीनगर में एसपी आवास पर मनातू व्यापार यूनियन संघ से जुड़े लोगों ने मनातू थाना के दो एएसआई राजीव नयन सिंह और अमलेश कुमार की शिकायत की। साथ ही मामले की जांच करायी जा रही है। एसपी ने कहा कि एएसआई अमलेश कुमार मामले में आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जायेगी।
सोमवार को ग्रामीण राजेश सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, अनुज कुमार, छोटू कुमार यादव, जावेद अंसारी, ज्ञाशुदीन, राजू यादव, कैप अंसारी, पवन यादव, इरफान सहित अन्य ने एएसआई राजीव नयन सिंह को थाना से सटे बैजनाथ होटल के कमरे से महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। मामले में मनातू थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए करीब पांच दर्जन ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया था।
मामले में कार्रवाई के लिए एसपी से मिलने वालों में मनातू व्यापार यूनियन संघ के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, संयोजक राजेश कुमार, मिथिलेश प्रसाद, राहुल कुमार सहित 40 लोग शामिल हैं।