खूँटी। कहते हैं जिसका कोई नहीं होता है उसका भगवान ही सहारा होता है। जाके राखे साइयां मार सके ना कोई बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय। यह वाकया आज रातभर झाड़ी में पड़ी नवजात बच्ची शिशु के जीवन ईश्वर ने बचाई है। पूरी तरह स्वस्थ बच्ची को मां बाप भी मिल गए। यह। वाकया आज कर्रा थाना अंतर्गत पंचायत के पीपरटोली गांव में हुआ। जोकि एक घर के पिछवाड़े कोई कुमाता ने नवजात को झाड़ी में फेंक दिया था। और आज झाड़ी में आज वह नवजात शिशु पड़ी मिली।
वाकया यह हुआ कि आज अचानक झाड़ी के बीच से रोते हुए शिशु की आवाज सुशील होरो के घर के समीप सुनाई पड़ा। जिसकी आवाज सुनकर लोग उधर अचानक गए तो देखा कि एक नवजात बच्ची तो रही है। इतने में वार्ड पार्षद मनोज महतो पंचायत समिति सदस्य लुईस पूर्व तथा राजेश सिंह महादेव लोहरा करा स्वास्थ्य उपचार केंद्र ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण जांच कराया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची स्वस्थ हैं। इसे पालने के लिए सुशील होरो के पास ही है। जिसका लालन-पालन वे स्वयं करेंगे।