खूँटी। जिले के लोगों को कोविड एवं अन्य बिमारियों से बचाव व सुरक्षा के उपाय के दृष्टिकोण से आज समाहरणालय में कोविड मेडिकल कीट का वितरण किया गया। यह कीट का पैकेट जिला समाज कल्याण विभाग, बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन न्यू दिल्ली द्वारा प्राप्त कोविड केयर किट का वितरण जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने किया। जिले में कार्यरत बाल देख-रेख संस्थान (चाइल्ड केयर इंस्टिच्यूट) क्रमशः सहयोग विलेज बाल गृह, आशा किरण शेल्टर होम, केलेवेरी चैपल ट्रस्ट तथा आशा ज्योतिष्का के प्रतिनिधि को मेडिकल किट सौंपा गया। साथ ही, सदर हॉस्पिटल खूँटी के लिए बच्चों के कोविड केअर यूनिट के लिए मेडिकल किट प्रभारी पदाधिकारी सिविल सर्जन बिंदेश्वर डे को भी सौंपा गया।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि सभी संस्थान दिए गए मेडिकल किट का इस्तेमाल नियमानुसार करेंगे। ध्यान रहें इस किट उपलब्धता का जो उद्देश्य हैं वह आवश्य पूरा हो। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो। किट बाक्स में ऑक्सीमीटर, न्यूबीलाइजर, वैपोराईजर, पीपीई कीट, ग्लब्स, सैनेटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, थर्मामीटर, बीपी मीटर, ऑक्सीजन मास्क, दवाइयाँ आदि शामिल थे।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ़ खान ने कहा कि एनजीओ, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की राज्य समन्वयक निपा बासु, बीबीए के ब्रजेश मिश्रा, संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत देखरेख) शमिमुद्दीन अंसारी, विधि सह परीविक्षा पदाधिकारी पुतुल कुमारी, संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) शिवाजी प्रसाद, तेजस्विनी परियोजना के जिला समन्वयक, बाल संरक्षण ईकाई के कर्मी, एवं समाज कल्याण के कर्मीगण, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि रामसुरेश राय, मंजूनाथ एवं आदि उपस्थित थे।