खूँटी। जिले के तोरपा प्रखण्ड में केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुण्डा ने गुरु कृपा गैस एजेंसी में महिला सशक्तीकरण का प्रतीक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरे चरण का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गाँव की महिलाओं को प्रदूषणमुक्त जीवन देने और गरीबों के परिवारों के उत्थान के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योजनाबद्ध कार्यक्रम चला रही है। चुल्हे पर खाना बनाने के दौरान महिलाओं को प्रदूषण के बीच काम करना है। प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला गैस योजना के तहत हर गरीब परिवार को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देकर उन्हें प्रदूषण से बचाने का बीड़ा उठाया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गांव के गरीब परिवारों से सीधे जुड़कर उनकी तकलीफों को जान रहे हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह की योजनाएं चला रहे हैं। मंत्री मुंडा ने कहा कि घर की महिलाएं अपनी चिंता कम परिवार और बच्चों की चिंता अधिक करती हैं। उन्होंने कहा कि गांव की गरीब महिलाओं को क्या—क्या कठिनाई है, इसको जानकर नरेंद्र मोदी चरणबद्ध योजना चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पदूषण से बचाने के लिए ही गरीबों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार टीकाकरण सहित कल्याणकारी योजनाओं के लिए लगातार योजनाएं चला रही है और फंड दे रही है, पर राज्य सरकार इस राशि का उपयोग नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेवारी है कि वे गांवों तक विकास योजनाओं को पहुंचायें। उन्होंने कहा कि अभी तक देश में 80 करोड़ लोगों को कोविड का टीका दिया जा चुका है।
किसान आत्मनिर्भर होगा, तभी देश भी आत्मनिर्भर होगा : कोचे मुंडा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश के हर नागरिक की चिंता है और गरीबों की हर आवश्यकता को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध कार्यक्रम चला रहे हैं। उन्होंने कहा भारत किसानों का देश है। इसलिए प्रधानमंत्री ने किसानों के विकास पर फोकस किया है। विधायक मुंडा ने कहा कि जब किसान आत्मनिर्भर होगा, तभी देश भी आत्मनिर्भर होगा। उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए केंद्र सरकार द्वारा आवास, शौचालय गैस, चिकित्सा सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। कार्यक्रम का संचालन दीपक तिग्गा ने किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष जोनिका गुड़िया, जिप सदस्य जयमंगल गुड़िया, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, संतोष जायसवाल, विनोद भगत, कृपा सिंधु बेहरा, रामकुमार भगत, अजय भगत, कृष्णा भगत, कलीम खान सहित अन्य उपस्थित थे। इसके पूर्व तोरपा पहुंचने पर एजेंसी के संचालक विजय भगत और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्जुन मुंडा और कोचे मुंडा का जोरदार स्वागत किया।