रांची। राज्य के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा) तथा मध्य क्षेत्र (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़) में 29 और 30 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. ऐसा बंगाल की खाड़ी में आ रहे तूफान गुलाब की वजह से हो रहा है. गुलाब तूफान का असर ओड़िशा में दिखने लगा.
इसके 29 सितंबर को पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके में पहुंचने की उम्मीद है. इसी वक्त यह झारखंड में भी असर दिखाने लगेगा. झारखंड के 10 जिलों में इसका असर होगा. शेष जिलों में आंशिक असर पड़ने की उम्मीद है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी और आसपास के इलाके में रविवार की शाम से मौसम का मिजाज बदल गया. गर्जन के साथ शाम में बारिश हुई. दिन में धूप के कारण गर्मी थी. शाम होते-होते आकाश में बादल छा गये. सोमवार को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
हटिया डैम बन सकता है बड़ी परेशानी
तूफान के चलते अगर रांची में भारी बारिश हुई, तो हटिया डैम के सभी फाटकों से ओवरफ्लो होना शुरू हो जायेगा. इससे परेशानी बढ़ जायेगी. अभी सिर्फ पानी गेट नंबर-3 से ओवरफ्लो हो रहा है. पेयजल स्वच्छता एवं जल संसाधन विभाग डैम का फाटक खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक इसमें सफलता नहीं मिली है. अभी पानी निकालने की जो व्यवस्था है, उससे रोज लगभग आधा इंच पानी कम हो रहा है. बारिश न हो तो एक फीट जल स्तर कम होने में 12 से 15 दिन का समय लगेगा. इस बीच भारी बारिश हुई, तो स्थिति बिगड़ने की आशंका है.