बरकट्ठा संवाददाता। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के झुरझुरी पंचायत के ग्राम सक्रेज वार्ड नंबर 03 के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सक्रेज में कोविड वैक्सिनेशन शिविर लगाया गया।इस शिविर में 130 लोगों को कोविड वैक्सिनेशन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी संजय कुमार MPW एवं झुरझुरी एएनएम दीदी नीतू कुमारी के द्वारा कोविशिल्ड वैक्सीन लोगों को दिया गया. और आंगनबाड़ी सेविका सावित्री देवी ने सहयोग किया.
इस वेक्सिनेशन शिविर में मुख्य रूप से झामुमो बरकट्ठा प्रखंड उपाध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया. समाजसेवी ललन यादव ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया.
इस कैम्प में 18+ के 58 एवं 7 लोग सेकेंड डोज और 45+ 43 लोग, एवं 22 लोग दूसरा डोज समेत कुल 130 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया.
इस शिविर में वार्ड सदस्य मोतीलाल टुडु, पारा शिक्षका कुंती देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजय यादव, अर्जुन दास, लखन यादव, कृष्णा यादव, संतोष यादव, प्रेम गुप्ता उपस्थित थे.