राँची। सेल, सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सी ई टी) में हिंदी पखवाड़े के तहत दिनांक 27.9.2021 को हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कविता पाठ कार्यक्रम में सेट राँची के साथ साथ सेट के बोकारो, भिलाई, दुर्गापुर और राउरकेला उपकेंद्रों के प्रतिभागियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी साहित्य के श्रेष्ठ कवियों की रचनाओं का पाठ कर कार्मिकों में भाषा के प्रति अनुराग को बढ़ावा देना था और युवा पीढ़ी को हिंदी की गौरवशाली काव्य परंपरा से परिचित कराना था। दो घंटे से भी ज्यादा चले इस कार्यक्रम के दौरान हिंदी साहित्य के मूर्धन्य रचनाकारों रामधारी सिंह दिनकर, मैथलीशरण गुप्त, हरिवंश राय बच्चन, गोपाल सिंह नेपाली, सुभद्रा कुमारी चौहान, नागार्जुन, भवानी प्रसाद मिश्र, अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध, गोपाल दास नीरज, बालकवि वैरागी, काका हाथरसी, हुल्लड़ मुरादाबादी आदि की कविताओं का पाठ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेट के कार्यपालक निदेशक श्री जगदीश अरोड़ा ने की। अपने समापन वक्तव्य में उन्होंने कहा कि काव्य पाठ सुनते हुए उन्हें अपने विद्यालय में बिताए गए पल याद आ गए। उनका मानना था कि ऐसे कार्यक्रम ना केवल सेट के कार्मिकों के बीच हिंदी प्रेम को बढ़ाएँगे बल्कि उन्हें उसमें काम करने के लिए भी प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन सेट के महाप्रबंधक श्री मनीष कुमार और श्रीमती पारमिता महान्ति ने किया। संचालकों ने काव्य पाठ के दौरान कवियों के परिचय के साथ साथ प्रस्तुत कविता से जुड़े रोचक तथ्यों पर भी प्रकाश डाला।