खूंटी। तपकरा थाना प्रभारी विक्की ठाकुर को एसीबी की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने थानाप्रभारी को बिचौलियो के माध्यम से दस हजार रुपये घूस लेते पकड़ा। एसीबी की टीम थाना प्रभारी और बिचौलिया पंकज चौधरी को अपने साथ रांची ले गयी। विक्की ठाकुर 2018 बैच के पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं।
जानकारी के अनुसार, रोन्हे निवासी कुलदीप गुड़िया पिता साउ गुड़िया के लिखित आवेदन पर एसीबी ने विक्की ठाकुर को गिरफ्तार किया। बताया गया कुलदीप गुड़िया और उसकी मां पर जनवितरण कि दुकान से अवैध राशन लेने तथा पीएलएफआई उग्रवादी संगठन से सांठ गांठ का केस दर्ज होना था। केस नहीं दर्ज करने के एवज में थाना प्रभारी द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की गई थी। एसीबी की टीम ने कुलदीप की शिकायत पर पहले बिचौलिया पंकज चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने बताया कि थाना प्रभारी विक्की ठाकुर के कहने पर कुलदीप से पैसे लिए हैं। इसके बाद एसीबी की टीम ने पंकज के हाथों विक्की ठाकुर को पैसे दिलवाये और उसे भी रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
खूँटी में एसीबी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने की यह पुलिस डिपार्टमेंट में दूसरी घटना है। इसके पहले खूँटी महिला थाना प्रभारी रही मीरा कुमार को भी एसीबी ने गिरफ्तार कर चुकी है। इसे यूं कहें कि इस प्रकार जिले पुलिस प्रशासन भ्रष्टाचार को बढ़ावा तो नही दे रही। और तभी ऐसे लोग गिरफ्तार हो रहे हैं। मीरा कुछ के पुर्व शिक्षा विभाग के एक क्लर्क को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया था। तो कहें कि खूँटी भी अब भ्रष्ट लोगों के द्वारा भ्रष्टाचार कोफैलाने में मदद कर रहे हैं।