रांची। राज्य में 65 हज़ार पारा शिक्षकों के वेतनमान और निर्धारण करने को लेकर नियमावली बनाने की प्रक्रिया चल ही रही है. यहां बिहार की तर्ज पर पारा शिक्षकों को सुविधाएं दी जायेंगी. 18 अगस्त 2021 को शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और पारा शिक्षकों के साथ हुई बैठक में सेवा शर्त नियमावली बनाने पर सहमति बनी. इसके बाद सेवा शर्त नियमावली बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है.
क्या है वर्तमान स्थिति : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ हुई वार्ता को 40 दिन से अधिक हो चुके हैं. लेकिन अभी तक सेवा शर्त नियमावली प्रक्रियाधीन ही है. हालांकि 26 सितंबर को शिक्षा मंत्री के 10 दिनों के भीतर सेवा शर्त नियमावली बना लेने की बात कही है और पारा शिक्षकों को सौंपने की बात की है। अब देखना यह है कि क्या पारा शिक्षकों का इंतेजार खत्म होगा या पारा शिक्षकों को एक बार फिर इंतेजार का रास्ता दिखा दिया जाएगा।