खूँटी। उपायुक्त की एक सहयोगात्मक रवैये पर लोगों के बीच चर्चा का विंदु बन गया है। हुआ यूं कि एक कार्यक्रम में जाने के क्रम में उपायुक्त शशि रंजन की नजर शरीर से लाचार एक दिव्यांग व्यक्ति को दो बड़े बोरे में कुछ सामान को ले जाते देखा। इस बीच उस पैर से लाचार व्यक्ति से पूछ बैठे। बोरी में क्या है और कहां ले जा रहे हो। उस व्यक्ति ने बताया कि वह सेठ साहूकार से डेगची उधार लेकर बेचने के लिए निकला है। और बेचकर शाम को उसे अपना लाभ रखकर सेठ को पैसा दे देगा। इतने में बात करने के दरम्यान उपायुक्त ने अपने पॉकेट में हाथ डाला और देखा कि कुछ पैसे हो तो उसे मदद कर देंगे। पर, पैसे नहीं रहने से एक पदाधिकारी से लेकर उस विक्रेता व्यक्ति को पाँच हजार रुपए दिए। और उसके डेगची ले लिये। उपायुक्त के इस सहयोगात्मक कार्य पर गरीब पैर से लाचार डेगची विक्रेता खुश हो गया। साथ ही, उपायुक्त ने डेगची को जरुरतमंदों के बीच बाँट दिए।
ऐसे नेक कार्य से एक तो गरीब डेगची वाला का सामान बिक्री भी हो गया और जरुरतमंदों को डेगची भी मिल गया। इस नेक कार्य के लिए वार्ड पार्षद सोनामती देवी, समाजसेवी डॉ बी आर महतो, वार्ड पार्षद सोनू कुमार, विमला देवी, आदि अनेक लोगों ने उन्हें धन्यवाद देते हुए हर्ष व्यक्त किए।