हाउसफुल का चौथा पार्ट इस साल सिनेमाघरों में आएगा. इस फ्रेंचाइजी की पहली तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं. हाउसफुल 4 में बॉलीवुड सितारों की लंबी चौड़ी फौज देखने को मिलेगी. कहा जा रहा है कि हाउसफुल 4 बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है.
हाउसफुल 4 की स्टारकास्ट हाउसफुल 4 की स्टारकास्ट
पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल का चौथा पार्ट इस साल सिनेमाघरों में आएगा. इस फ्रेंचाइजी की पहली तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं. हाउसफुल 4 में बॉलीवुड सितारों की लंबी चौड़ी फौज देखने को मिलेगी. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कहा जा रहा है कि हाउसफुल 4 बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है.
डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा- ”हाउसफुल 4 एक मल्टीस्टारर मूवी है जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडे, राणा दग्गुबाती, अमांदा रोसारियो, बोमन ईरानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी शामिल हैं. MeToo मामले में फंसने के बाद साजिद खान से डायरेक्शन की कमान छीनकर फरहाद सामजी को दे दी गई. दोनों को फीस दी गई है. वहीं नाना पाटेकर का भी पेमेंट की जा चुकी थी.” बता दें कि नाना पाटेकर को भी मीटू के आरोप के बाद फिल्म से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
सूत्र ने अनुसार, ”फिल्म के दो सिनेमेटोग्राफर्स हैं, जिनमें से एक 16वीं सदी और दूसरी 21वीं सेंचुरी को कैप्चर करेगा. मूवी के गानों पर 7 म्यूजिक कंपोजर्स ने काम किया है. फिल्म को कई लोकेशंस पर शूट और रीशूट किया गया है. जिसकी वजह से हाउसफुल 4 सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनकर उभरी है.”
मूवी के डायरेक्टर फरहाद सामजी ने IANS से बातचीत में कहा था- ये एक पीरियड कॉमेडी है. ऐसा कुछ जो कि पहली बार हो रहा है. सितारों के लुक, आउटफिट और फिल्म का स्तर अलग लेवल पर है. ये एक चैलेंज रहा है. बता दें, हाउसफुल 4 को इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा.