भिलाई नगर। थाना नंदिनी क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 अहिवारा बाजार क्षेत्र में 21 अक्टूबर को गुरुवार की सुबह साहू परिवार के घर में घुसे सांप ने दो मासूम बालक को डस लिया। जिसके कारण कुछ ही घंटों में 4 वर्षीय एवं 1 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना के बाद से अहिवारा नगर में शोक व्याप्त है। इस घटना से दुखी परिजनों को गहरा आघात पहुंचा है। दोनों पुत्र खो देने के कारण साहू परिवार के द्वारा घटना की सूचना तक पुलिस प्रशासन को नहीं दी गई है।
नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 20 – 21 अक्टूबर की दरमियानी रात टेकराम साहू एवं उनकी पत्नी प्रतिमा साहू अपने बच्चों 4 साल के हुमांशु एवं 8 माह के आयुष के साथ पलंग में सो रहे थे। सुबह 4 बजे के लगभग छोटा पुत्र रोने लगा। माता-पिता दोनों ही उसे चुप करा रहे थे। तब तक बड़ा बेटा भी रोने लगा और उसके हाथ से खून निकल रहा था। हुमांशु को चुप कराने के लिए दूसरे कमरे में ले गए और पिता छोटे बेटे आयुष को घुमाने के लिए घर के बाहर लेकर गए। तभी उन्हें सांप की पूंछ दिखी। तब उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके छोटे बच्चे को सांप ने काटा है। शीघ्र ही इलाज के लिए दोनों ही बच्चों को स्थानीय नंदिनी अस्पताल में लेकर गए ,जहां आयुष की मौत हो गई। बड़े बेटे के इलाज के बाद उसे घर ले कर के आ गए। सुबह 8बजे तक वह खेलता रहा और उसे नाश्ता भी कराया गया। परंतु अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और 10 बजे के करीब उसकी भी मौत हो गई।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट मिलने से बढ़ी दुनिया की चिंता, रूस में 1064 की मौत
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू ने बताया कि अहिवारा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 6 में साहू परिवार रहता है। गुरुवार की सुबह उनके दोनों ही बच्चों को सांप ने डसा था । जिसके कारण मौत हुई है। इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी परिजनों के द्वारा नहीं दी गई। जिसके चलते पुलिस प्रशासन को जानकारी विलंब से प्राप्त हुई और परिजनों के द्वारा दोनों ही बच्चों का पोस्टमार्टम भी कराने से इंकार कर दिया गया है।