पंजाब। पंजाब के अमृतसर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां हत्या की वजह एक आईफोन बना. अमृतसर जिले के गांव गुजरपुरा में थॉमस की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है.
पुलिस इस कत्ल की वजह को सुनने के बाद हैरान है क्योंकि कत्ल की वजह एक आईफोन था जो मृतक बेचने गया था. खरीदने वाले आरोपी का आईफोन देख कर मन बदल गया. पैसे देने की बजाए उसने थॉमस का कत्ल कर शव को खेतों में फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आईफोन बेचने के लिए घर से निकला था थॉमस
अमृतसर की तहसील अजनाला में हुए थॉमस के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए एक युवक सनी को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि कत्ल की वजह मृतक थॉमस का महंगा आईफोन था जो वह बेचने के लिए घर से निकला था और आरोपी सनी के पास गया था.
सनी ने आईफोन का सौदा कर लिया और पैसे देने के समय उसकी नीयत बदल गई. उसने थॉमस का कत्ल कर उसके शव को खेतों में फेंक दिया.
डीएसपी जसवीर सिंह के मुताबिक, सनी को गिरफ्तार कर उसके पास से आईफोन बरामद कर लिया है. इस मामले में गहन जांच की जा रही है. अगर इस कत्ल में कोई और दोषी पाया गया तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.