कटकमसाडी (हजारीबाग)। प्रखंड अंतर्गत डांटो पंचायत के कूद निवासी तुलसी कुमार राणा का पुत्र बलवंत कुमार राणा नीट परीक्षा में 633 अंक लाकर कटकमसांडी प्रखंड का नाम रौशन किया। बता दें कि प्रखंड मुख्यालय से करीब दस किमी. की दूरी में बसा डांटो पंचायत के कूद गांव कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुआ करता था, जहां पर कभी नक्सलियों की जन अदालत लगाई जाती थी।
नक्सलियों ने आधा दर्जन लोगों की हत्याएं भी की। उसी क्षेत्र से बहुत से ऐसे बच्चे हैं, जो पढ़-लिखकर होनहार साबित हो रहे हैं। छात्र बलवंत कुमार राणा की माता नूतन देवी बताती है कि बलवंत कुमार शुरू से ही पढ़ाई में काफी दिलचस्पी रखता था, जिसका परिणाम आज हमें देखने को मिला।
बलवंत कुमार राणा की प्राथमिक शिक्षा कूद के सरकारी विद्यालय से पढ़ाई कर शुरू हुई। उसने दो वर्ष कटकमसांडी के विद्या विहार निजी स्कूल से पांचवी की पढ़ाई जारी रख संत अगस्टिन विद्यालय छड़वा में भी पढ़ाई की। इसके बाद मैट्रिक की परीक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल हजारीबाग से पास किया। संत जगत ज्ञान सेकेंडरी रांची से आईएससी की परीक्षा पास की। बहरहाल, छात्र की सफलता को ले प्रखंड का नाम रौशन होने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।