बरकट्ठा संवाददाता। बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न सीआरसी में पारा शिक्षकों की एक अहम बैठक शनिवार को हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 65 हजार पारा शिक्षक आंदोलन पर चर्चा की गई। बरकट्ठा प्रखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघ के सचिव शुकर ठाकुर ने कहा कि 14 नवंबर के पूर्व स्थाईकरण करते हुए नियमावली की घोषणा नहीं की जाती है तो राज्य के 65 हजार पारा शिक्षक रांची के मोरहाबादी मैदान में एकत्रित होकर स्थापना दिवस का विरोध करेंगे। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने विभाग को नियमावली पर 14 नवंबर तक निर्णय लेने के लिए अल्टीमेटम दिया है।
शिलाडीह सीआरसी के अध्यक्ष राजन कुमार चौधरी ने कहा कि विगत दो वर्षों से केवल सरकार आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रही है। और हमलोग उसके बिछाए जाल में फसते ही चले जा रहे हैं। अब हक के लिए आरपार की लड़ाई होगी। बैठक में शुकर ठाकुर, भागीरथ ठाकुर, अशोक राणा, राम रतन शर्मा, सरजू माहतो, राम लखन प्रसाद, पवन पांडे , रियासत अंसारी समेत कई पारा शिक्षक शामिल थे।