वाशिंगटन। दुनिया भर में एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। वर्तमान में 3 करोड़ 80 लाख लोग एड्स से पीड़ित हैं जिनकी संख्या में वृद्धि होती जा रही है। पर पिछले वर्ष इस महामारी से निपटने के लिए संसाधनों में एक बिलियन डॉलर की कमी आई है।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने शनिवार को दिए अपने संदेश में कहा है कि इस महामारी से निपटने के लिए निरंतर सहयोगात्मक और सामुदायिक रुख अपनाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जहां पर भी समुदायों ने मिलकर इस रोग की रोकथाम के लिए निवेश किया है। वहां बेहतर परिणाम आए हैं और हमने देखा है कि समानता, सम्मान और गरिमा पाई गई है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि इस रोग को सामुदायिक प्रयास से ही खत्म किया जा सकता है।