कटकमसांडी (हजारीबाग)। प्रखंड के बरगड्डा पंचायत में निजी क्लीनिक खोल कर फर्जी डिग्रीधारक दो झोला छाप चिकित्सकों के विरूद्ध उपायुक्त हजारीबाग को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। इन चिकित्सको में एक सुधीर कुमार गुप्ता व दूसरा रामवृक्ष प्रसाद का नाम है। बरगड्डा निवास लोकनाथ गोप द्वारा उपायुक्त को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उक्त दोनों झोला छाप चिकित्सकों पर गलत इलाज किए जाने को लेकर कटकमसांडी थाने में पूर्व से मामला दर्ज है। बावजूद इसके, उक्त दोनों क्लीनिक खोलकर ग्रामीण मरीजों को इलाज के नाम पर लूटने का काम कर रहे हैं।
बताया गया कि सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा इलाज के दौरान ढौठवा में हेमन यादव की पत्नी बसंती देवी की मौत के बाद वह फरार हो गया था। वह थाना कांड संख्या 1/2019 का नामजद आरोपित भी है। अब पुन: वह बरगड्डा पंचायत के सारूगारू गांव में मुखलाल साव के मकान मे ओम साई क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज कर रहा है। दूसरा रामवृक्ष प्रसाद थाना कांड संख्या 125/2016 का आरोपी हैं, जो बरगड्डा पंचायत के बहिमर में देवा यादव के मकान में क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज कर रहा है।
इधर लोकनाथ गोप द्वारा आवेदन की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, झारखंड सरकार, स्वास्थ्य सचिव, झारखंड सरकार, पुलिस महानिदेशक, झारखंड, आरक्षी अधीक्षक, हजारीबाग, सिविल सर्जन, हजारीबाग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, दिल्ली को प्रेषित कर आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन ने पत्रांक 1591/21 के तहत प्रभारी चिकित्सक को जांच रिपोर्ट की मांग की है।
मालुम हो कि झोला छाप चिकित्सक सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा आपरेशन किए जाने के दौरान ढौठवा निवासी बसंती देवी की हुई मौत के बाद फरार था। अब वह ढौठवा को छोड़ चुपके से सारूगारू गांव में ओम साई क्लीनिक व नर्सिंग होम खोलकर मरीजों का इलाज कर रहा है।