वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या उनके वकील प्रतिनिधिसभा में महाभियोग मामले की सुनवाई के दौरान पेश नहीं होंगे। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
ट्र्रंप के सहायक ने प्रतिनिधिसभा की ओर से पेश होने के लिए सुझाई गई दो अंतिम तिथियों पर बागी तेवर दिखाते हुए कहा कि डमोक्रेट सांसद अपना ध्यान महाभियोग जांच के दौरान तथ्य खोजने पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय इस पर जोर दे रहे हैं कि यूक्रेन के साथ ट्रंप ने कोई दुर्व्यवहार तो नहीं किया है।
डेमोक्रेट बहुल प्रतिनिधिसभा की न्यायिक समिति ने राष्ट्रपति ट्रंप को यह बताने के लिए रविवार शाम छह बजे तक का समय दिया था कि वह बुधवार को पैनल की प्रक्रिया में भाग लेने को अपना अधिवक्ता भेजेंगे या नहीं। पैनल की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रपति के अधिवक्ता पैट सिपोलोन ने न्यायिक पैनल के अध्यक्ष जर्नोल्ड नाडलर को नकारात्मक जवाब भेज दिया है।
इसके बाद नाडलर ने महाभियोग प्रक्रिया के दौरान अपना बचाव करने के लिए ट्रंप को शुक्रवार तक का समय दिया है।समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस के इंकार के बाद न्यायिक समिति के सदस्य जवाब देने के लिए तुरंत उपलब्ध नहीं हुए।