दुमका। निगरानी की टीम ने आठ हजार रूपये घूस लेते रंगेहाथ गुरूवार को जामा प्रखंड के अंचल राजस्वकर्मी विभाष तिवारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी आरोपी शहर के नगर थाना क्षेत्र के एलआईसी कॉलोनी निवासी है।
निगरानी की टीम ने प्रखंड के अगोया गांव निवासी चेतन पूजहर के लिखित शिकायत पर दबोचने में कामयाब रही। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि जमाबंदी जमीन नंबर 72 और 73 पर जबरदस्ती दखल करने के संबंध में एसडीओ न्यायालय में वाद लंबित है। न्यायालय द्वारा अंचालधिकारी से जांच प्रतिवेदन मांगा गया था।
अंचलाधिकारी द्वारा उक्त आवेदन का जांच कर्मचारी विभाष तिवारी को सौंपा गया था। कर्मचारी विभाष तिवारी आवेदक को एक साल से घूमा रहा था। कर्मचारी विभाष द्वारा जांच के बदले में आवेदक से आठ हजार रूपये की मांग किया था। इसकी सूचना पीड़ित ने निगरानी टीम से की। टीम ने जांच कर आरोपी विभाष तिवारी को घूस की रकम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफल रही।