रांची। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित पिलग्राम एक्सप्रेस का उद्धघाटन आज रांची रेलवे स्टेशन में सांसद संजय सेठ के द्वारा किया गया, उद्धघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि यात्री सेवा समिति के सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी थें। इस अवसर पर गुरविंदर सेठी ने कहा पिलग्रिम टूरिज्म एक्सप्रेस का रांची से चलाए जाने से झारखंड के टूरिज्म को बहुत फायदा होगा झारखंड के वासियों को आध्यत्मिक नगरी एवं पवित्र तीर्थ स्थलों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।
गुरविंदर सेठी ने कहा के ट्रेन में सफर के लिए पैकेज में जो किराया तय किया गया है वो बहुत किफायती है। यात्रा सेवा समिति पिलग्रिम एक्सप्रेस में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उच्च गुणवत्ता के साथ मिले ये सुनिश्चित कराएगी।माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री ने झारखंड के नागरिकों को इस ट्रेन के माध्यम से तोहफा दिया है जिसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को बधाई देता हूं।