मुरैना। धौलपुर की ओर से आ रही एक सवारी बस रविवार की दोपहर सिकरौदा नहर के पास सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 11 सवारियां जख्मी हो गईं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा पुलिस की लापरवाही से होना बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि रविवार की दोपहर बस क्रमांक यूपी 80 डीटी 7314 धौलपुर की तरफ से मुरैना की ओर आ रही थी। बस में देवरी गांव के लोग सवार थे। ये सभी आगरा में हुए एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे। उधर जब बस सिकरौदा नहर के पास से होकर गुजर रही थी, उसी समय बस के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे बस आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। जिस वजह से बस में सवार हरिओम, रामस्वरूप दंडोतिया, कमला कृष्ण पुत्र रामस्वरूप दंडोतिया, उर्मिला पत्नी राकेश दंडोतिया, सुमन पत्नी हरिओम दंडोतिया, कुमारी शैली पुत्री राधाचरण दंडोतिया, सुशीला पत्नी रघुवर दयाल दंडोतिया, बृजेश पुत्र कमला कृष्ण दंडोतिया, वीरेंद्र पुत्र कमला कृष्ण दंडोतिया सभी निवासी देवरी गांव, रूद्रेश शर्मा पुत्र मायाराम शर्मा निवासी अंबाह एवं राधा पत्नी बनवारी निवासी केशव कॉलोनी मुरैना घायल हो गए।
बताया जाता है कि बस के आगे चल रहे ट्रक के सामने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक दम से से स्टॉपर खींच दिया था। जिस वजह से ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए।