बरकट्ठा। जिला शिक्षा अधीक्षक के ज्ञापांक 2190 के अनुसार बीआरसी बरकट्ठा में प्रखंडाधीन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का कैंप लगाकर बचत बैंक खाता खोलने का आदेश निर्गत किया गया। किंतु अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण यह कार्यक्रम आंशिक रूप से ही सफल हो सका। विदित हो कि प्रखंड में लगभग 11 हजार छात्र छात्राओं का खाता अब तक नहीं खुल सका है ।
इस निमित्त बुधवार को बीआरसी में एचडीएफसी बैंक द्वारा जीरो बैलेंस पर खाता खोलने हेतु कैंप का आयोजन किया गया जिसमें उक्त बैंक के अधिकारी अमित मुखर्जी व सहयोगी तथा बीआरपी, सीआरपी ने सहयोग किया ।अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण 10 प्रतिशत खाता ही खुल पाया। शेष अभिभावकों को बैरंग ही लौटना पड़ा। प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों सिजुआ से आए अभिभावक तथा प्रधानाध्यापक बालेश्वर साव ने बताया कि खाता खुलवाने के लिए लोग गाड़ी रिज़र्व करके पहुंचे ,किंतु किन्ही का खाता नहीं खुल पाया ।इस संबंध में बीईईओ बरकट्ठा अशोक कुमार पाल ने बताया कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा।