लोहरदगा। आजादी के अमृत महोत्सव सह आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्धार कार्यक्रम के तहत सोमवार को लोहरदगा जिला के कुडू प्रखंड के जिंगी पंचायत में जनता दरबार सह शिविर का आयोजन किया गया। जनता दरबार सह शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू तथा विशिष्ट अतिथि उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने किया।
मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि राज्य की झामुमो तथा कांग्रेस गठबंधन सरकार बेहतर कार्य कर रही है। राज्य में पहली बार गरीबों की सरकार बनी है, जो गरीबों के विकास तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े आमजनों के विकास को लेकर कृत-संकल्प है। राज्य सरकार ने आमजनों को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने से निजात दिलाने को लेकर जिला तथा प्रखंड के अधिकारियों को पंचायत में शिविर लगाते हुए आमजनों की समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया है। आमजन इसका लाभ ले।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने , जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने को लेकर कटिबद्ध है। पंचायतों में शिविर लगाने कि सार्थकता तभी साबित होगी जब आमजन जनता दरबार सह शिविर में पहुंचे तथा विकास योजनाओं का लाभ ले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित कई ऐसी विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनकी जानकारी आमजनों तक नहीं पहुंच पाती है। जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा लाभ आमजन को तभी मिल सकता है जब आमजन जागरूक होंगे।