बरकट्ठा प्रतिनिधि। राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी संघ के बरकट्ठा इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधा कुमारी ने की। बैठक में जिला अध्यक्ष रेखा कुमारी और जिलामंत्री लीना सिन्हा उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक विभाग मोबाइल खर्च नहीं देती है। तब तक पोषण ट्रेकर का काम नहीं किया जाएगा, पोषाहार वितरण के लिए विभागीय स्तर से चावल उपलब्ध नहीं होने पर वितरण कार्य नहीं करने, मुख्यमंत्री से मिलकर स्थायीकरण करने की मांग करने, अन्य राज्यों की तरह मानदेय बढ़ाते हुए सेविका को 20 हजार और सहायिका को 10 हजार देने की मांग को लेकर सरकार से बात करने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2016-2017 के बकाया मानदेय भुगतान की मांग पर चर्चा हुई।
बैठक में रेखा देवी, सरिता कुमारी, पुर्णिमा देवी, मालती, यशोदा देवी, सुषमा कुमारी, गीता कुमारी, सुमनलता पांडेय, प्रिया कुमारी, समीना खातून, सीता देवी, कुसुम कुमारी, सानिया देवी, कहकशा बबीता देवी, अनीता देवी, मनीषा देवी रीता देवी, किरण देवी समेत आदि सेविकाएं उपस्थित थी।